भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा दूसरे दिन पहुंची घनसाली
सत्यप्रकाश डौंडियाल
नई टिहरी। कांग्रेसियों की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा दूसरे दिन चमियाला से शुरू होकर घनसाली पहुंची। यात्रा को प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, विजय गुनसोला, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने यात्रा को रवाना किया।
भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा के अवसर पर प्रतापनगर विधायक श्री नेगी ने कांग्रेसजनों से आह्वान किया कि भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा को घर-घर तक पहुंचाएं और लोगों को कांग्रेस की रीति और नीति से जोड़े। वहीं पूर्व विधायक श्री नेगी, धनीलाल शाह, राकेश राणा, विजय गुनसोला आदि कांग्रेसियों ने कहा कि वह लोग देश की सत्ता में बैठे हैं जिन्होंने देश की आजादी के समय अंग्रेजों की मुखबिर की और हिंदुस्तान के इतिहास में 56 साल तक अपने दफ्तर में देश का तिरंगा नहीं फहराया और आज देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। महंगाई आसमान छू रही है बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और भाजपा सिर्फ जनता को गुमराह करने में लगी है उन्हें गरीब आदमी से कोई लेना देना नहीं है। यहां तक की बच्चों की पढ़ाई लिखाई दूध, घी, मक्खन, आटा, चावल पर टैक्स वसूल रही है और देश को भुखमरी की कगार पर खड़ा कर दिया है ।
इस अवसर पर सूर्य प्रकाश रतूड़ी, ममता पंवार, मुन्नी देवी, पूरब सिंह पंवार, प्यार सिंह बिष्ट, डॉ प्रकाश चंद्र, कैलाशी देवी, इंदु देवी, लक्ष्मी देवी, उत्तम सिंह पवार, सबल सिंह राणा, मान सिंह नेगी, रतन सिंह रावत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा, ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, मान सिह राैतेला, भरत बुटाेला, नरेंद्र सिंह राणा देवेंद्र नौटियाल लखबीर चौहान खुशीलाल सभासद शाैरभ रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, मुरारी लाल खंडवाल, दयाल सिह सजवाण, धीरेंद्र महर, पदम लाल, भगवान सिह राणा, नरेंद्र राणा, कुलदीप पंवार, बचन सिह ,शुशीला भट्ट,नवीन सेंवक़्ल,संतोष आर्य, पुरुषोत्तम पन्त ,विजयपाल रावत, बरफ चंद रमाेला, कुंदन राणा, धूम सिह रांगड, नत्थी सिह रावत, मनीष कुकरेती, प्रवीण पंवार आदि माैजूद थे।
सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।