G-KBRGW2NTQN हर्षोल्लास के साथ तिरंगे को दी सलामी, अबाल वृद्ध हुए आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल – Devbhoomi Samvad

हर्षोल्लास के साथ तिरंगे को दी सलामी, अबाल वृद्ध हुए आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल

देहरादून।
आजादी का अमृत महोत्सव ऋषि विहार (निकट सीमाद्वार) में स्थानीय निवासियों और व्यापार मंडल के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यह पहला मौका था जब आवासीय समिति तथा व्यापार मंडल द्वारा वृहद स्तर पर इस तरह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मौजूद अपार जनसमूह ने तिरंगे को सलामी दी और स्वतंत्रता की बलिवेदी पर शहीद हुए रणबांकुरों की शहादत को नमन किया। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चौहान ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर आवासीय समिति के महासचिव एल. पी. बिजल्वाण, भगवती प्रसाद चमोली, प्रेमसिंह नेगी, भरत सिंह रावत, प्रोफेसर विशाल कौशिक, निरंकर त्यागी, डूंगर सिंह नेगी, भूपाल सिंह भोज, दिगम्बर सिंह नेगी, बी.एस. बंगारी, योगम्बर सिंह बिष्ट, नत्थू अली, नईम खान, आलम सिंह रावत, दिनेश बडोला, श्रीमती डिंपल कौशिक, श्रीमती मंजू डसीला, दिनेश सेमवाल, श्रीमती मंजू ध्यानी, श्रीमती गुप्ता, बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे तथा सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे। ध्वजारोहण के बाद व्यापार मंडल की ओर से मिष्ठान वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *