राष्ट्रीय ध्वज एकत्रित करने के लिए सौंपी जिम्मेदारी
देहरादून। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत केंद्र सरकार ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया था। अभियान के बाद यदि कोई राष्ट्रीय ध्वज क्षतिग्रस्त हो जाता है तो कोई भी व्यक्ति सम्मान के साथ उसे नगर निगम कार्यालय या जोनल कार्यालय में जमा करवा सकता है। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने इसके लिए कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। मुख्य कार्यालय में मनमोहन सिंह रावत, राजपुर में अनिल काला, आरकेडिया में विक्रम चौहान, मोथरोवाला में वृजमोहन नौटियाल, हर्रावाला में अभिषेक कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।