G-KBRGW2NTQN दलित छात्र की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ज्ञापन दिया – Devbhoomi Samvad

दलित छात्र की हत्या के विरोध में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ज्ञापन दिया

सत्यप्रकाश डौंडिया ल
घनसाली।
राजस्थान के जालौर जिले में एक दलित विद्यार्थी की सवर्ण जाति के शिक्षक के द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के संदर्भ में आज घनसाली के अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा उप जिला अधिकारी घनसाली को माननीय राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया
है ।
जहां एक और पूरा देश आजादी के विचित्र वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है वही दलित समाज के लोगों की हत्या हो रही है इस देश में कानून को ताक में रखते हुए कुछ सिरफिरे लोग दलित समुदाय के कुचलने का काम कर रहे हैं इस संदर्भ में जालौर राजस्थान की घटना पूरे देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को शर्मसार करने वाली है राजस्थान के
जालौरके सुराणा गावके फिर फिर फिर छात्र इंद्र कुमार पुत्र श्री देव राम मेघवाल की 20/07/ 2022 को विद्यालय के अध्यापक छैल सिंह द्वारा स्कूल में पानी को पीने के मटके को छूने पर बेरहमी से पीटा गया और कुछ दिन बाद इंद्र कुमार की मृत्यु हो गई जो पूरे देश को शर्मसार करने वाली है।इस घटना के कर्म मेंआरोपी शिक्षक को कड़ी से कड़ी सजा के साथ फांसी दिए जाने का अनुरोध किया गया है साथ ही ज्ञापन में यह भी अनुरोध किया गया है पीड़िता परिवार को 50 लाख रूपये की मुआवजा सहायता राशि भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा दी जानी उचित और न्याय संगत है । और परिवार के एक जन को सरकारी नौकरी दिए जाने का भी अनुरोध किया गया है। इस दौरान उप जिला धिकरी घनसाली से संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा इस तरह की घटनाएं अन्य जनपदों अन्य प्रदेशों में घटित हो रहीं है इसके लिए उप जिलाधिकारी से एसोसिएशन एवं सामाजिक शिष्टमंडल के द्वारा उपजिला अधिकारी घनसाली के संज्ञान में अन्य सामाजिक विषमताओं, छुआछूत की घटनाओं से भी अवगत करवाया गया आए दिन इस तरह की घटना या अनहोनी किसी भी दलित समाज के व्यक्ति के साथ ना हो इसके लिए भारत सरकार को कड़ा कड़ा कानून बनाने केआरोपी को मौत की सजा दी जाए को ज्ञापन में दर्शाया गया। इस दौरान उप जिला अधिकारी घनसाली ने कहा कि यदि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र स्तर पर या कन्ही भी होती है तो होने की संभावना है ,तो तत्काल मुझे या शासन प्रशासन को उसकी सूचना तत्काल दें साथ ही क्षेत्र में भिलंगना विकास खंड के विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन में आ रही गड़बड़ियों को भी उपजिलाधिकारी को बताया गया उन्होंने कहा कि उसका सूचना प्राप्ति पर शीघ्र निराकरण और उसका संज्ञान लिया जाएगा। ज्ञापन डॉ प्रकाश चंद्र ,अध्यक्ष अंबेडकर विकास समिति भिलंगना के अगवाही
मै और एससी एसटी फेडरेशन के गणमान्य पदाधिकारियों क तथा सामाजिक एक्टिविस्टों की उपस्थिति में प्रेषित किया गया है।इस दौरान डॉ प्रकाश चन्द्र ,विनोद लाल शाह,अरविंद सत्य प्रकाश ,अमरजीत, दीपक शाह ,बिहारी बैरवा न,शिवदेव सिंह, सुखदेव सिंह, रविंद्र शाह, रोशन, दिनेश शाह,मनजीत आर्य, संदीप कुमार ,बॉबी सीरियल, प्रदीप कुमार , आरवी सिंह, किशन वेदवाल और जगत राम आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी घटना के का संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी अपना ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम
से प्रेषित कर दुख ब्यक्त किया है।

उपस्थिति ने ब्लॉक में एक बैठक की गई और भिलंगना के दलित समस्याओं को लेकर आपसी विचार विमर्श हुआ और यह निर्णय लिया गया कि दलितों के उत्थान के लिए भिलंगना स्तर पर शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों में सभी दलित फेडरेशन सामाजिक कार्यकर्ताओं सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका के लिए आपसी सहमति बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *