विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में भर्ती का चौथा दिन
कोटद्वार। विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में चल रही देश की पहली अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती सेना भर्ती रैली के चौथे दिन रुद्रप्रयाग व पौड़ी जनपदों की तहसीलों के 5928 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था। जिनमें 5122 उम्मीदवार उपस्थित होकर भर्ती होने को लेकर दौड़ में प्रतिभाग किया। एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत गढ़वाल के 7 जिलों में कुल 63360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य डय़ूटी, तकनीकी, क्लर्क, एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। जबकि उत्तराखंड राज्य भर में भर्ती के लिए 1,08,000 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।
भर्ती के चाथे दिन रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील के कुल 5122 युवाओं ने भर्ती होने को दौड़ लगायी है। वष्रा को देखते हुए युवाओं को कैंप तक ले जाने के लिए सेना ने वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय बनाया है। युवक सबसे पहले रात दो बजे इस प्रतीक्षालय में एकत्र हो रहे है। यहां से उन्हें लाइन में लगाकर गबर सिंह कैंप कौड़िया में प्रवेश कर रहे है। कैंप के एंट्री गेट पर युवाओं के वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की जांच होने के बाद आगे भर्ती को दौड़ में प्रतिभाग कर रहे है।
सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण कराया जा रहा है। तब सेना द्वारा शारीरिक दक्षता और शिक्षा विभाग के कर्मचारीयों द्वारा शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही है। इसके बाद युवकों का मेडिकल और लिखित परीक्षा होनी है। जबकि आज मंगलवार को पौड़ी जिले की कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील की भर्ती होगी।