सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत
कालसी। इच्छाड़ी बांध से छह किलोमीटर दूर त्यूनी की ओर एक कार अनियंत्रित होकर करीब चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कालसी व एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को बाहर निकाला। जिसके वाद शवों का पंचनामा व पोस्ट मार्टम की कार्रवाई शुरू की गई। जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह के समय कार में सवार तीन लोग विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के नेरूवा जा रहें थे। इच्छाड़ी बांध से करीब छह किलोमीटर आगे टौंस नदींके किनारे कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर कालसी पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। जिसके वाद पुलिस ने मौके पर रेस्क्यू आपरेशन चलाया।
पुलिस ने दो लोगों को नदीं के किनारे पड़ा पाया। जबकि एक व्यक्ति कार के अंदर ही था। पुलिस ने तीनों को आनन फानन में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दिलशाद (24) पुत्र इब्रहीम निवासी नेरूवा, रमिश कांता (34) पुत्र रामानंद निवासी कोटी सराय नेरूवा, विक्रम (31) पुत्र रमेश निवासी नेरूवा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। थाना प्रभारी कालसी अशोक राठौर ने वताया कि घटना स्थल राजस्व क्षेत्र का होने के कारण शवों का पंचनामा व पोस्ट मार्टम की कार्रवाई राजस्व पुलिस ने कराई है। वताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फोटो बी 3 पुलिस कर्मी शवों को खाई से बाहर निकालते।