एनएचएम कर्मियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
देहरादून। प्रदेश संगठन के आह्वान पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा आउटसोर्सिग कर्मचारियों ने वेतन आहरित करने और संविदा विस्तार की महत्वपूर्ण मांगों पर सरकार की अनदेखी को लेकर काला फीता बांधकर अपना विरोध जताया। देहरादून जिला अध्यक्ष विनोद व एल के भट्ट ने कहा कि मांगों को लेकर उनका विरोध 11 सितंबर तक जारी रहेगा। यदि 11 सितंबर तक मांगों का निस्तारण नहीं किया तो 12 सितंबर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक कार्यालय का घेराव किया जाएगा। एनएचएम कर्मियों का विगत 5 महीने से वेतन न मिलने से कर्मचारियों की यह हाल हो गए हैं कि वह अपना घर का किराया बच्चों की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं।