बैकडोर भर्तियों को लेकर भाजपा में हड़कंप
हाईकमान बड़े एक्शन के मूड में
पूर्व स्पीकर को जेपी नड्डा ने बुलाया दिल्ली
त्रिवेंद्र रावत ने पीएम को हालात से कराया अवगत
देहरादून। विधानसभा में बैक डोर भर्तियों का मामला भाजपा के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन चुका है। जिन भाजपा नेताओं की इस मामले में संलिप्तता की बात सामने आई है उन पर किसी भी क्षण बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इन नेताओं की दिल्ली-देहरादून दौड़ जारी है। पार्टी हाईकमान के सख्त रवैये से भाजपा खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बीते कल पूर्व स्पीकर व वित्त मंत्री प्रेमचंद ने देहरादून में पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम से मुलाकात की थी। बीते कल दिल्ली से अचानक मिले आदेश पर वह दिल्ली पहुंचे और देर रात उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। प्रेमचंद्र अग्रवाल को दिल्ली से यह बुलावा स्पीकर रितु खंडूरी से पार्टी अध्यक्ष के साथ हुई वार्ता के बाद बुलाये जाने की भी चर्चा है। प्रेमचंद अग्रवाल की पार्टी अध्यक्ष से आधे घंटे बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा ने उन्हें उनका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया है। वह इस मामले के खुलासे के बाद पहले भी एक बार जेपी नड्डा से मिल चुके हैं। वहीं कल इससे पूर्व त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जेपी नड्डा से मुलाकात कर इस मुद्दे को लेकर पार्टी की खराब हो रही छवि पर चिंता जताई थी।
उधर आज पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जो भर्ती घोटाले को लेकर चर्चाओं में हैं वह भी भाजपा मुख्यालय पहुंचे और महामंत्री संगठन अजय कुमार से मुलाकात की। नेताओं के बीच इस मुद्दे को लेकर जो बेचौनी देखी जा रही है तथा उनकी दिल्ली-देहरादून परेड हो रही है वह बेवजह नहीं है। इस पूरे प्रकरण को लेकर भाजपा हाईकमान की नाराजगी भी स्वाभाविक है। जेपी नड्डा खुद इस मामले में की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी जांच समिति गठित करने व सचिव विधानसभा को लंबी छुटृी पर भेजने के साथ-साथ कड़ी कार्रवाई की बात कह चुकी हैं। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें राज्य के ताजा हालात से अवगत कराया है। भाजपा हाईकमान अब कभी भी किसी भी क्षण कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।