G-KBRGW2NTQN आज से शुरु हो रहे पितृपक्ष – Devbhoomi Samvad

आज से शुरु हो रहे पितृपक्ष

10 से 25 सितंबर तक चलेंगे पितृपक्ष
देहरादून। पितृपक्ष का आरंभ शनिवार से हो रहा है और समापन 25 सितंबर को होंगे। ज्योतिषों के अनुसार इस बार पितृ पक्ष पूरे 16 दिन के होंगे। ऐसा संयोग16 साल बाद आया है। इससे पहले ऐसा संयोग 2011 में बना था। अिनी मास में 15 दिन श्राद्ध के लिए माने गए हैं। पूर्णिमा से लेकर अमावस्या तक का समय पितरों को याद किया जाता है। सबसे पहला श्राद्ध पूर्णिमा से शुरू होता है। इस दिन पहला श्राद्ध कहा जाता है, जिन पितरों का देहांत पूर्णिमा के दिन हुआ हो, उनका श्राद्ध पूर्णिमा तिथि के दिन किया जाता है। पितरों का उनकी निश्चित तिथि पर तर्पण, श्राद्ध करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है, पितृ प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देकर प्रस्थान करते हैं। अमावस्या के दिन पितरों को विदा दी जाती है। पूर्णिमा का श्राद्ध कर्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को ही किया जाता है जो शनिवार को है।
बॉक्स-
10 सितंबर पूर्णिमा श्राद्ध
11 सितंबर प्रतिपदा श्राद्ध
12 सितंबर द्वितीय श्राद्ध
13 सितंबर तृतीय श्राद्ध
14 सितंबर चतुर्थ श्राद्ध
15 सितंबर पंचमी श्राद्ध
16 सितंबर षष्ठी श्राद्ध
17 सितंबर सप्तमी श्राद्ध
18 सितंबर अष्टमी श्राद्ध
19 सितंबर नवमी श्राद्ध
20 सितंबर दशमी श्राद्ध
21 सितंबर एकादशी श्राद्ध
22 सितंबर द्वादशी श्राद्ध
23 सितंबर त्रयोदशी श्राद्ध
24 सितंबर चतुर्दशी श्राद्ध
25 सितंबर अमावस्या श्राद्ध
——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *