अंकिता हत्याकांड में पटवारी निलंबित
पौड़ी। यमकेसर के गंगाभोगपुर के होटल में कार्यरत पौड़ी निवासी अंकिता की हत्या को लेकर पौड़ी के डीएम ने संबंधित पट्टी पटवारी को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच एसडीएम यमकेर को सौंपते हुए चौबीस घंटे में रिपोर्ट भी मांगी है। पौड़ी के डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया है कि यमकेर तहसील क्षेत्र की उदयपुर पल्ला -2 में इस मामले में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी।
मामले में लापरवाही प्रथमदृष्टया पाई गई है। जिस पर यहां तैनात राजस्व उपनिरीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही एसडीएम यमकेर को इस मामले में विभागीय कार्रवाई को लेकर जांच करते हुए चौबीस घंटे में रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। पौड़ी निवासी अंकिता की गुमशुदगी को लेकर राजस्व पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। लेकिन राजस्व उपनिरीक्षक ने इस मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। परिजनों की मांग पर यह मामला डीएम ने राजस्व पुलिस को स्थानांतरित किया, जिसके बाद अगले ही दिन पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया।