हरियाणा व उत्तर प्रदेश के रहने वाले है आरोपित
रुड़की। अग्निवीर योजना के तहत सेना में फर्जी कागजात बनाकर भर्ती कराने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने धर दबोचे हैं। पूछताछ के बाद पकड़े गए मुन्नाभाईयो को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपितो के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इससे पहले भी कुकू व वर्ग सी और डी क्लास के परीक्षा के दौरान भी पांच मुन्नाभाइयों को गिरफ्तार किया गया था। प्
ाकड़े गए आरोपित डेढ़ से दो लाख लेकर किसी और से उनकी जगह परीक्षा दिलाने का काम करते थे। आर्मी इंटेलिजेंस को लगातार सूचना मिल रही थी। कि सेना में चल रही भर्ती को लेकर मुन्नाभाइयों का गिरोह सक्रिय है। 27 सितंबर को सेना में कुक की भर्ती की प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा वर्ग सी और डी क्लास के भर्ती के दौरान भी तीन मुन्नाभाई गिरफ्त में आए थे। इसी बीच आर्मी इंटेलिजेंट की टीम को सूचना मिली कि अग्निवीर योजना के तहत सेना में फर्जी कागजात तैयार करा करो युवकों को भर्ती कराने वाले गिरोह के सदस्य बीईजी कैंपस में खड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने कैंपस की घेराबंदी कर छह युवकों को हिरासत में लिया। पकड़े गए आरोपितो के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए।
बताया गया है कि पकड़े गए आरोपित डेढ से दो लाख लेकर किसी और से उनकी जगह परीक्षा दिलाने का काम करते थे, और आरोपित अग्निवीर सेना भर्ती कराने को अभ्यर्थियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर भर्ती कराने का काम करते आ रहे थे। पूछताछ के बाद आर्मी इंटेलीजेंट की टीम ने पकड़े गए आरोपितो को सिविल लाइन कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सिविल लाइन कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपितो ने अपने नाम अनूप निवासी सोनीपत हरियाणा, साहिल फोगाट निवासी दादरी हरियाणा,राहुल निवासी हिसार हरियाणा, अतुल निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, विमल कुमार निवासी फिरोजाबाद, अंशुल कुमार निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश बताए हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल देवेंद्र चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।