ऋषिकेश। अंकिता हत्घ्याकांड में एसआईटी को एक मोबाइल मिला है। यह मोबाइल किसका है अभी इसके बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। सूत्रों का कहना है कि यह मोबाइल अंकिता व पुलकित हो सकता है। क्योंकि घटना के बाद अंकिता व पुलकित के मोबाइल गायब थे। मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं यह मोबाइल आरोपितों को दिखाया जाएगा ताकी पता चले कि यह मोबाइल अंकिता का है या नहीं। वहीं पुलकित का मोबाइल भी नहर में फेंके जाने की बात कही गई थी तो यह मोबाइल पुलकित का भी हो सकता है। वहीं एसआईटी अंकिता के तीनों हत्यारोपितों को शुक्रवार को रिमांड पर लेकर लक्ष्मणझूला थाने लायी, यहां से उन्हें घटनास्थल भी लेकर जाएगी। एसआईटी इस मामले में बड़ी गोपनीयता से काम कर रही है।