राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में बहुउद्देश्यीय सुविधा शिविर का आयोजन
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में एक वृहद बहुउद्देश्यीय सुविधा शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा (अगस्तमुनि) रुद्रप्रयाग उत्तराखंड में 16 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है। सभा के राष्ट्रीय महासचिव संजीव नेगी ने बताया कि शिविर में मुख्यतः नेत्र जांच व चश्मा वितरण, दन्त जांच, माहवारी से सम्बंधित भ्रांतिया व समस्याओं पर आधारित कार्यशाला, स्वेच्छिक रक्तदान, इसके अतिरिक्त उत्तराखंड सरकार अधीनस्थ खादी एवं ग्रामोद्योग,कृषि एवं किसान कल्याण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कौशल विकास एवं उद्यमिता, ग्राम्य विकास आदि विभिन्न विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा सम्बंधित विभागों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण योजनाओ के लिए पंजीयन/पात्रता की जानकारी भी दी जाएगी। पौड़ी की मोनिका ड्रीम पायल क्लब द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। इंटर कॉलेज कंडारा के विद्यार्थियों द्वारा नशाबंदी विषय पर एक लघु नाटिका, स्थानीय महिला मंगल दल द्वारा पारंपरिक गीत और राइका कंडारा के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।