महिला ने चीला शक्ति नहर में कूदने का किया प्रयास
ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड के मामले की जांच सीवीआई से कराने व वीआईपी का नाम उजागर करने को लेकर निकाली गई तिरंगा यात्रा को महिला प्रदर्शकारियों ने वनतंरा रिजॉर्ट जाने से रोकने पर चीला शक्ति नहर में कूदने का प्रयास किया। जिन्हें पुलिस ने पकड लिया। कुछ युवाओं ने भी पुलिस के अवरोध को पार करने का प्रयास किया।
महिला का कहना था कि अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलता उनकी लडाई जारी रहेगी। वहीं संयोजक नरेंद्र शर्मा ने कहा की अंकिता र्मडर केस की जांच सीबीआई से कराने को लेकर तिरंगा यात्रा नाम दिया गया। वहीं कोटद्वार के एएसपी शेखर सुयाल ने कहा कि रिजॉर्ट पर जाने के लिए पावंदी लगाई गयी है। जिस कारण तिरंगा यात्रा को रोका गया। पुलिस ने किसी के साथ बल प्रयोग नही किया।
चीला-बैराज मार्ग एक घंटे तक रहा बाधित : तिरंगा रैली के दौरान पुलिस ने बैराज बैरियर पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया। इससे इस मार्ग से आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। करीब घंटे तक दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बंद होने से स्थानीय ग्रामीणों को दिक्कत आई। मामला शांत होने के बाद दो बजे के बाद मार्ग पर लोगों की आवाजाही शुरू हो पाई।