देहरादून। आज आल इंडिया दलित एक्सन कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि आज नई संसद भवन नामकरण समिति के प्रतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और साथ ही नेता विधानमंडल शहजाद अली मिलकर यह मांग की जो दिल्ली में नई संसद भवन बनाया गया है उसका नामकरण किए जाने की तैयारियां चल रही हैं जोकि हम समिति के माध्यम से मांग करते हैं उस नई संसद भवन का नाम डा. भीमराव अंबेडकर के नाम पर किया जाना चाहिए जोकि भारत के भाग्य विधाता संविधान के रचयिता हैं।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने कहा कि हम पूरे भारत में लेकर चल रहे हैं हमने उत्तराखंड में इस मुहिम चलाया हैं और हमको हर वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है। नेताप्रतिपक्ष यापाल आर्य ओर नेता विधानमंडल दल के नेता बसपा विधायक शहजाद अली ने हमको आासन देते हुए कहा हम लोग इसको पटल पर रखेंगे और विधानसभा सत्र के दौरान पुरे जोरशोर से आवाज उठाएंगे और इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर इस प्रस्ताव को पास कराने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि यह सर्व समाज के हितैषी रहे इन्होंने न केवल अनुसूचित जाति के लिए काम किया है बल्कि सभी जातियों को एक साथ लेकर आए और उनके हक की लड़ाई लड़ी और सभी वगोर्ं की महिलाओं को उनके हक दिलाने का काम किया। इसलिए नई संसद भवन का नाम बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ही होना चाहिए। ज्ञापन देने वाले लोगों में गीताराम जायसवाल प्रदेश प्रवक्ता शैलजा सिंह आर्य, संजय कुमार, प्रदेश संयोजक श्रीकांत, ऋषिका अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।