G-KBRGW2NTQN हत्यारोपी की गिरफ्तारी न हुई तो उग्र आंदोलन – Devbhoomi Samvad

हत्यारोपी की गिरफ्तारी न हुई तो उग्र आंदोलन

देवाल/थराली। खेता-मानमती की पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवाल टैक्सी स्टेशन पर धरना जारी रहा। इस अवसर पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में हत्यारे की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। बताते चलें कि पिंकी की हत्या एक साल पूर्व हो गई थी। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अभी तक हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। हत्यारे की गिरफ्तारी न होने से नाराज लोग पिछले 21 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बावजूद अभी तक भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोग व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शासन प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया है कि एक साल गुजर जाने के बावजूद हत्यारोपी का पकड़ा न जाना सरकारी कार्य पण्राली पर संदेह पैदा कर रहा है। वक्ताओं ने तत्काल हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में सीटू जिलाध्यक्ष मदन मिश्रा, सीपीएम के भूपाल सिंह रावत, कामरेड गजेंद्र बिष्ट, देवराम वर्मा, पूर्व प्रमुख नंदा देवी, उर्मिला बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमल गड़िया, पूर्व अध्यक्ष इंद्र सिंह राणा, गोविंद सिंह पांगती, प्रधान मनोज कुमार, दीवान राम, खड़क राम, पर्यावरणमित्र बलवंत बिष्ट, देवेंद्र प्रकाश, आशा टम्टा, सुरेश कोहली, लक्ष्मण राम आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *