घनसाली में पहली बार इगास पर्व का हुआ आगाज
सत्य प्रकाश डोंडियल
घनसाली/टेहरी गढ़वाल। घनसाली में पौराणिक विरासत को संजोए हुए जनजागृति लोक संरक्षण समिति के तत्वधान में पौराणिक विरास पर्व इगाश पर विभिन्न प्रकार के लोक गीत लोक संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ है यह कार्यक्रम घनसाली नगर के हनुमान मंदिर प्रांगण में पहली बार आयोजित हुआ है जनजाति लोक सरक्षण समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भूजवान के द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन में घनसाली क्षेत्र के नगर पंचायत के सभी लोगों को एक मंच पर एकजुटता से लाने का यह पहला प्रयास सफल रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के अध्यक्ष शंकर पा लवान सजवान के द्वारा की गई इनका इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्थाका भ जिम्मा रहा।
इस कार्यक्रम में लोक संस्कृति को संजोए रखने वाले स्वर्गीय श्रीमती वचन देई फोंडेशन की टीम के द्वारा बीर-भाड़ माधो सिंह भण्डारी गीतों की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम में चार चांद लगाए इस कार्यक्रम में अमित चंद्र सत्यार्थी की टीम ने लोक संस्कृति और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया लोक गायिका अंजली आर्य ने अपने गीतों से लोगो में मोह लिया था लोग जुमने को मजबूर हो गए । गीतों की प्रस्तुति लोक संगीत के संचालन में सुश्री साक्षी बडोनी ने रधाख डी की महान गायिका वचन देई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके लोक संस्कृति के महान कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में विशेष आकर्षण बैलों रहा और कार्यक्रम में हजारों की तादाद में महिला बच्चे और बुजुर्गों ने संस्कृति को गीतों का आनंद उठाया है लोग देर देर रात तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखते रहे पौराणिक संस्कृत इस विरासत के बारे मेंआपको बता दें।
उत्तराखंड शिव नृत्य कला संगम के तत्वाधान में वर्ष 2003 में हिमालय संगीत सांस्कृतिक शिल्पकारिता महोत्सव मेला की शुरुआत की गई थी जिसमें उस दौरान स्वर्गीय श्री शिवचरण शाम बेदी स्वर्गीय वचन दे राधा खंडी की महान कलाकार एवं विशाल नैथानी की टीम के द्वारा माधव सिंह भंडारी, जीतू बगडवाल आदि अनेक गढ़वाली नाटकों की प्रस्तुतियां दी गई उस दौरान इस कार्यक्रम के आयोजन के संचालक मंडल डॉ प्रकाश चंद्र ,सत्यप्रकाश , राजेंद्र थपलियाल ,रघुवीर सिंह रावत और अब हमारे बीच नहीं रहे स्वर्गीय महादेव नौटियाल के सहयोग से संपन्न हुआ था किंतु उस दौरानआर्थिक समस्याओं को चलते बाद में सांस्कृतिक मेला समिति के आयोजकों द्वारा इस कार्यक्रम को नहीं करवा पाए।
आज इगास पर्व को ओम प्रकाश और उनकी टीम के द्वारा इसे फिर से नए आयाम के साथ करने की पहल की और जो आगे भी निरंतर जारी रहेग इस पर्व के दौरान अंसारी नगर क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी है एवं व बचन दे स्मृति फाउंडेशन के लोक कलाकारों के द्वारा वीर माधव सिंह भंडारी की गाथा को इस महापर्व पर याद करते हुए माधव सिंह भंडारी के गीतों को गाया गया और जीतू बगड़वाल के गीतों की खूबसूरत प्रस्तुति से लोगों ने खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान सोहनलाल परोपकारी ,धनीलाल और सत्य प्रकाश मौजूद रहे ढोल पर ढोल सागर के ज्ञाता सोहनलाल साथी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में निरंतर प्रयास में लगे लोक कलाकारों ने अपने सुंदर प्रस्तुतियां दी ओमप्रकाश और ओमप्रकाश ने कहा हमारा मकसद है घनसाली के सभी सम्मानित लोगों को एक मंच पर सौहार्द की भावना के साथ एक सूत्र में बांधने का कार्य कार्यक्रम हो जो कि एक सराहनीय कदम इसमें सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ,नगर पंचायत के सभी पार्षदों एवं सामाजिक एवं राजनीतिक व्यक्तियों के द्वारा इस कार्यक्रम में अपना अपूर्व सहयोग दिया गया जिससे यह कार्यक्रम सफल हो पाया है कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख वसुमति घनाता,कमल सिंह सजवान ,लोकेंद्र जोशी ,सुनीता भूजवान ,जिला पंचायत सदस्य दुंग मंदार, धनीराम तलवान प्रशासनिक अधिकारी ,लोक निर्माण विभाग ,डॉ प्रकाश चंद्र रंगकर्मी एवं पूर्व शिक्षक के साथ समिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम का विशेष सहयोग नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजवान के लिए कार्यक्रम आयोजक समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भूजवान ने उनका और व्यापार मंडल का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया हैl