ऋषिकेश। हीरालाल मार्ग पुराना रोडवेज बस अड्डा के समीप स्थित एक होटल में ठहरे पर दिल्ली निवासी पर्यटक ने अपने हाथों की नसें काट ली। जिसे कोतवाली पुलिस ने गंभीर अवस्था में एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि पुराना रोडवेज बस अड्डा के समीप स्थित एक होटल में ठहरे दिल्ली के पर्यटक ने अपने हाथों की नसें काट ली है।