G-KBRGW2NTQN शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे एक पिता की सड़क दुर्घटना में मौत – Devbhoomi Samvad

शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे एक पिता की सड़क दुर्घटना में मौत

हरिद्वार। बेटे की शादी का कार्ड देकर लौट रहे एक पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। उन्हे एक ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
यह  हादसा जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में हुआ। शादी वाले घर में मौत की खबर से कोहराम मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश तेज कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रानीपुर क्षेत्र के गांव पूरणपुर सोल्हापुर गढ़मीरपुर निवासी विनोद कुमार अपने भाई जयनंद के साथ रिश्तेदारी से अपने बेटे की शादी का निमंत्रण कार्ड देकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह मीरपुर मुवाजपुर के पास पहुंचे लकड़ी से लदी ओवरलोड व तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने गलत साइड से आकर उन्हें टक्कर मार दी।इससे दोनों नीचे गिर पड़े और विनोद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जयनंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसेके बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर फरार होने में कायमाब रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया गया है कि दो सप्ताह बाद विनोद के बेटे की शादी होनी थी। पिता की मौत से घर में कोहराम मच गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मृतक के भाई जयनंद की तरफ से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *