बगैसोर।। जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार में 17 बच्चों के एका एक बीमार होने से अभिभावकों में हड़कंप मच गया। कुछ अभिभावक स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों को इलाज के लिए ले गए हैं, जबकि स्कूल प्रबंधन ने 84 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। कुछ बच्चों में वायरल फीबर तो कुछ को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। अधिकतर बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
मालूम हो कि बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय के 17 बच्चे बीमार हो गए। उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती किया गया। विद्यालय ने बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी फोन से दी। सूचना मिलने के बाद कई परिजन अपना वाहन लेकर रात को ही स्कूल पहुंचे और बच्चों को घर ले आए। कुछ अभिभावक गुरुवार को पहुंचे। इस तरह सात बच्चे घर पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन की मांग पर डा. महिपाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम स्कूल पहुंची। उन्होंने 84 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। इस बच्चों में बुखार तथा उल्टी-दस्त की शिकायत थी। जांच के बाद उन्हें दवा दे दी गई। विद्यालय में कुल 440 बच्चे अध्ययनरत हैं। डा. महिपाल ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार है।