हिमाचल की जीत 2024 का रास्ता तय करेगी : राकेश राणा
नई टिहरी। हिमांचल की जीत पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाई मनाया जश्न। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि हिमांचल की महान जनता ने महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ मोहर लगाकर कांग्रेस को बहुमत दिया है।
उन्होंने हिमाचल की महान जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिमांचल के मतदाताओं ने हिंदुस्तान की जनता को एक संदेश देने का काम किया की भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश को जाति धर्म संप्रदाय के नाम पर गुमराह कर भाई भाई को लड़ाने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में विकास कहीं दूर दूर तक नहीं है उन्होंने हमेशा मंदिर मस्जिद हिंदू-मुस्लिम जाति धर्म के नाम पर वोट मांगा और देश के चंद उद्योगपतियों को के हाथों देश और प्रदेश को लूटाने का काम किया उसी का नतीजा है की हिमांचल की महान जनता ने कांग्रेस को अपना आशीर्वाद दिया।