G-KBRGW2NTQN परीक्षा केन्द्रों में धारा 144 लागू – Devbhoomi Samvad

परीक्षा केन्द्रों में धारा 144 लागू

रुद्रप्रयाग। 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी, पीएसी, आई आरबी पुरुष व महिला परीक्षा के लिए तहसील रुद्रप्रयाग के अंतर्गत कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोजित होने वाले परीक्षा केंद्रों में परीक्षा अवधि के दौरान धारा-144 प्रभावी रहेगी। उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने अवगत कराया कि परीक्षा अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षा केंद्रों के बाहर व भीतर अनुशासनहीनता, धमकी, मारपीट तथा घातक आक्रमण जैसी घटनाओं आदि के मध्यनजर सब डिवीजन रुद्रप्रयाग के क्षेत्रांतर्गत परीक्षा तिथि व समय के दौरान दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 प्रभावी रहेगी।
उन्होंने बताया कि सब डिवीजन रुद्रप्रयाग की सीमांतर्गत स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज रुद्रप्रयाग, रतूड़ा, अगस्त्यमुनि, नगरासू, जीजीआईसी रुद्रप्रयाग, जीजीआईसी अगस्त्यमुनि, गुरू रामराय पब्लिक स्कूल, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, अनूप नेगी पब्लिक मेमोरियल स्कूल तथा चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि तथा राजकीय पॉलीटेक्निक रतूड़ा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है तथा प्रात: 11 बजे से 1 बजे तक एकल सत्र में आयोजित होने वाली परीक्षा केंद्रों में धारा-144 प्रभावी रहेगी तथा उलंघन करने पर भारतीय दंड विधान की धारा-188 द.प्र.सं. के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *