विनोद आर्य के चालक के कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान
हरिद्वार। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता भाजपा से निष्कासित पूर्व दर्जाधारी विनोद आर्य के ड्राइवर ने कोर्ट में 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं। पुलिस ने मंगलवार को आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर की तहरीर पर कुकर्म के प्रयास व जान से मारने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। उधर पुलिस ने विनोद आर्य को भी हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि कोर्ट से पीड़ित के बयान की कापी उपलब्ध होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ज्वालापुर पुलिस के अनुसार स्वदेशी फाम्रेसी के मालिक विनोद आर्य के खिलाफ उनके ड्राइवर छुटमलपुर फतेहपुर सहारनपुर निवासी रोहन कंबोज ने कुकर्म के प्रयास व जान से मारने का प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने बुधवार को चालक को कोर्ट में पेश कर 164 के बयान दर्ज कराए। उधर पुलिस ने आर्यनगर स्थित विनोद आर्य के मकान पर पहुंचकर जांच शुरू की। आर्य को हिरासत में लेकर कई घंटे पूछताछ की गई। कोर्ट से पीड़ित के बयान की कापी नहीं मिल पाने के कारण आरोपित को फिलहाल परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार को कोर्ट से पीड़ित के बयान की कापी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पीड़ित द्वारा सोशल मीडिया दिये गए बयान का वीडियो को भी जांच के दायरे में रखा है।