विकास कार्यू में तेजी के लिए प्रमुख सचिव व सचिवों को बनाया जिलों का प्रभारी
देहरादून। जनपदों में विकास कायरे की समीक्षा व शासन व जनपद के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से सरकार ने प्रमुख सचिव व सचिवों को जिलों का प्रभारी नामित किया है।
अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रमुख सचिव आर के सुधांशु को जनपद हरिद्वार, प्रमुख सचिव एल फैनई को नैनीताल, सचिव सचिन कुव्रे को टिहरी गढवाल, सचिव रविनाथ रमन को पिथौरागढ, सचिव डा. आर. राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग, सचिव नितेश कुमार झा को देहरादून, सचिव दिलीप जावलकर को पौड़ी, सचिव बीवीआरसी पुरूषोत्तम को ऊ धमसिंहनगर, सचिव डा. पंकज कुमार पांडे को अल्मोड़ा, सचव चंद्रेश कुमार यादवको चम्पावत, सचिव हरिचन्द्र सेमवाल को उत्तरकाशी, सचिव विनोद कुमार सुमन को बागेर व सचिव दीपेन्द्र चौधरी को चमोली जनपद की प्रभारी सचिव बनाया गया है। शासन ने निर्देश दिए है कि प्रभारी सचिव नियमित रूप से जनपदों का भ्रमण कर जिलों की समस्याओं से शासन को अवगत कराएंगे। इसके साथ ही जिलों में होने वाली उच्चस्तरीय बैठकों में प्रतिभाग भी करेंगे।