छात्र छात्राओं के साथ फूल देई पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
सत्य प्रकाश डौंडियाल
गैरसैण/
भराड़ी सैण ::विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा सत्र में शामिल हो गए घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने इंटर कॉलेज भराड़ी सैन की छात्र छात्राओं के साथ फूल देई पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया और उन्होंने फूल देई पर्व की पूरी उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
आपको बता दें शक्ति लाल शाह अपने में बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं जो निरंतर घनसाली के विकास के लिए विभिन्न आयामो में पहला रहे हैं ।
गैरसैण उत्तराखंड फूल देवी पर्व पर बच्चों के साथ शामिल होकर के उनके साथ अपना फूलदेई पर्व का संदेश तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । पर्व की बधाई दी है।