ध्वनिमत से 77407.08 करोड़ रुपये का बजट पारित
देहरादून। भराड़ीसैंण विधानसभा में बृहस्पतिवार को 77407.08 करोड़ रुपये का बजट यानी उत्तराखंड विनियोग विधेयक -2023 ध्वनिमत से पारित हो गया। सदन में उत्तराखण्ड आधारिक संरचना और निवेश (विकास और विनियमन) विधेयक, 2023 भी पेश हुआ। विनियोग विधेयक पेश करने से पहले अनुदान मांगें पेश की गई जिसमें कई पर विपक्ष ने कटौती प्रस्ताव रखे लेकिन ये सभी सरकार का प्रचंड बहुमत होने के कारण ध्वनिमत से पारित हो गई।
ये अनुदान मांगे पारित
अनुदान हजार रुपये में
निर्वाचन – 817090
वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय तथा अन्य सेवा- 143029706
आबकारी – 812601
सहकारिता -3441824
सिंचाई एवं बाढ़ -14404240
पर्यटन -3020476
औद्यानिक विकास -8133646
शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कति – 104595530
वन -10815887
जलापूर्ति, आवास एवं नगर विकास-25256911
कृषि कर्म एवं अनुसंधान – 12941557
परिवहन -4537226
अनुसूचित जाति कल्याण -20806102
अनुसूचित जनजाति कल्याण 6150317
पशुपालन – 6174360
श्रम एवं रोजगार -5528651
समाज कल्याण – 28502451
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति -9301178
विधान सभा -929073
मंत्रिपरिषद -1097321
न्याय प्रशासन -6165770
राजस्व एवं सामान्य प्रशासन -31808489
लोक सेवा आयोग -198201
पुलिस एवं जेल – 25618809
चिकित्सा एवं परिवार कल्याण -42178732
सूचना -1403359
ग्राम्य विकास -32725302
ऊर्जा – 12513369
लोक निर्माण -27805310
उद्योग -4613113