राष्टीय स्वयं सेवक संघ घनसाली शाखा ने निकाली गई विशाल रैली
सत्यप्रकाश डौंडियाल
घनसाली। आज घनसाली सरस्वती शिशु मन्दिर प्रांगण में आर एस एस शाखा के सभी खण्ड भिलंग चमियाला नगर घनसाली संघ साथियों को शाखा लगा कर के हिन्दू चैत्र मास बसन्त आगमन की खुशियां और हिंदू नव वर्ष के पावन पर्व पर की शुभ कामना के साथ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 22 मार्च 2023 को संवत 2046 से प्रारंभ के उपलक्ष में संघ घनसाली शाखा ने शिशु मंदिर में त्रिस्तरीय पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भिलंगना चमियाला खंड के साथ घनसाली नगर के राष्टीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने शिरकत कर एकता और शांति का प्रतीक को दर्शाते हुए एक दूसरे को सनातन धर्म हिंदू नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
शिशु मंदिर प्रांगण में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर सुशील कोटनाला प्रभारी प्रधानाचार्य ढूंगी धार टिहरी गढ़वाल में उपस्थित सभी संघ के कार्यकर्ताओं व साथियों को नववर्ष मिलन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्होंने कहा हम अपनी रीति नीति और संस्कृति भूल करके आज भी अंग्रेजों के बनाए हुए नववर्ष के अनुसार जी रहे हैं हम अपनी संस्कृति विचार भाषा और दर्शन को भूलते जा रहे हैं।
संघ के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह हमारे हिंदू धर्म के साथ एकता और हिंदू संस्कृति सनातन का प्रतीक के साथ नववर्ष चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा पथ संचालन कार्यक्रम में सभी का अभिवादन करते हुए उन्होंने एकता और सनातन विश्वास के साथ वासुदेव कुटुमबकम की भावना को व्यक्त करते हुए अपने वक्तव्य की अभिव्यक्ति की ।
इस दौरान घनसाली के विधायक शक्ति लाल शाह एवं अजीत पाल सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर घनसाली
राकेश बहुगुणा प्रधानाचार्य शिशु मंदिर घनसाली नगर प्रचारक देवराज नत्थी सिंह रावत डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल मंडल अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल घनसाली मण्डल अध्यक्ष हयात सिंह कंडारी प्रमोद बिष्ट आनंद सिंह बिष्ट सुशील कोटनाला विभाग प्रमुख अनिल रटूरी नगर संघचालक तहसील प्रचारक घनसाली देवेश्वर विधायक श्री राम सा विक्रम सिंह चौहान शहर विभाग कार्यवाह राकेश बागोड़ा प्रधानाचार्य नगर कार्यवाहक अजीत पाल सिंह प्रधानाचार्य नया नगर कार्यवाहक सुरेंद्र मैथानी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर चमियाला एवं विभाग बौद्धिक प्रमुख सिंह रावत कार्यवाहक भिलंगना विपिन सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर 200 से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथी ही भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे
पथ संचलन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर से पुराने बस अड्डे बाईपास होते हुए पुनः सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में रैली पद यात्रा बैंड बाजों के साथ आयोजन हुआ
विधायक शक्ति लाल शाह ने इस दौरान अपने उद्बोधन में सभी राष्टीय स्वयं सेवक संघ शाखा व उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म नववर्ष 2023 की शुभकामनाएं ज्ञापित की।