सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत
त्यूणी। रायगी-कुलहा मोटर मार्ग पर छुमरा गांव के समीप एक कार अनियंत्रित कार दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतकों में चंदन (30) पुत्र पदम सिंह व बंटी (14) पुत्र दीवान सिंह शामिल हैं। दोनों त्यूणी के छुमरा गांव के रहने वाले थे। घायलों में चालक दीवान सिंह पुत्र जुंकरू, रितिक चौहान पुत्र दीवान सिंह, नक्क्ष चौहान पुत्र चंदन सिंह शामिल हैं। बताया गया है कि ये सभी कार में सवार होकर छुमरा गांव से किसी काम से त्यूणी जा रहे थे। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ के साथ त्यूणी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों व मृतकों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को एक सौ आठ सेवा से पीएचसी त्यूणी में भर्ती कराया गया जबकि मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
घटना गुरुवार दोपहर करीब साढे तीन बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि कार छुमरा से त्यूणी की ओर आ रही थी। रास्ते में कार छुमरा गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वहीं हादसे के वाद छुमरा गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।