बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया
देहरादून।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी SC विभाग के प्रदेश महामंत्री गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े हर्सोल्लास के तथा बैंड बाजो के साथ मनाया गया है गीताराम जायसवाल ने बताया कि मुझे मुख्य रूप से आगे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ माजरी नवादा में एवं तिलवाड़ी बद्रीपुर अम्बेडकर कॉलोनी तरला आमवाला रायपुर रोड़ निकट डील डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं जगतगुरु सन्त रविदास धर्मशाला में मनाया गया वहाँ पर बहुत सम्मान मिला और मुख्य रूप आगे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर एक वैचारिक आम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति की संरसक इंद्रा देवी ने की और संचालन समिति के अध्यक्ष श्री सत्येंद्र कुमार ने किया कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों तथा कॉलोनी के सैकड़ों महिलाओं एवं पुरषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और तथागत बुद्ध भगवान जगतगुरु रविदास भगवान एवं संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रतिमाओं पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की इस सभा का आरम्भ त्रिशरण एवं पंचशील ग्रहण कर किया इस दौरान प्रदेश महामंत्री गीताराम जायसवाल ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय एवं संघर्ष की विस्तृत जानकारी दी औऱ कहा कि गरीबी एवं अशिक्षा के चलते हुए समाज का विकास नही हो सकता अर्थात शिक्षा प्राप्त करके देश का अच्छा एवं चरित्रवान नागरिक बना जा सकता हैं।
जायसवाल ने कहा कि बाबा के कहे अनुसार शिक्षा शेरनी का वो दूध हैं जो पिएगा वही दहाडेगा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव गीताराम जायसवाल ने कहा बाबा साहब के पास 32 डिग्री 8 भाषाओ का रखने वाले थे डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्म 1891में हुआ औऱ1956में हम सब को अलविदा कह गए आज पूरा देश उनके लिखे हुए संविधान के आधार पर चलता है लेकिन बहुत दुःख की बात यह भी है कि कुछ अनपढ़ लोग ऐसे भी है जो संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के लिखे हुए संविधान में आज कमियां निकाल रहे हैं जायसवाल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने सभी के लिए संविधान में सभी जाति धर्म के लोगो जगह दी है ओर खास तौर महिलाओं को शिक्षा का अधिकार घूमने फिरने की आजादी सबसे बड़ा वोट डालने का अधिकार दिया पढ़ने लिखने का अधिकार दिया सबको समानता का अधिकार दिया।
समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब सभी के लिए काम किया है जाति प्रथा का अंत किया छुआ छूत को खत्म करने के लिए कड़ा संघर्ष किया पानी के लिए भी संघर्ष किया तब जाकर हमको पानी मिला है इस मौके पर उपस्थित रहे समिति उपाध्यक्ष किरण देवी महासचिव पलटू राम सचिव संतोष भारती अंकित कुमार जनेश्वर प्रसाद सुखदेव सुखबीर सिंह विजय कुमार उषा तथा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।