साथी की हत्या करने वाला डेयरी मजदूर गिरफ्तार
शराब पीने के बाद होने वाले झगडे और गाली गलौच से था परेशान
देहरादून। डेयरी में काम करने वाले अपने साथी मजदूर को मौत के घाट उतारने वाले आरोपित डेयरी मजदूर को पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल खून लगा लकड़ी का फट्टा, कम्बल व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपित के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पटेलनगर पुलिस के अनुसार आज फैजान पुत्र अफजाल निवासी बादशाहपुर बिहारी गढ़ सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने शिकायत दी कि उसके पिता अफजाल कारगी स्थित दूध की डेरी में काम करते थे। आज सुबह डेरी मालिक राशिद का फोन आया कि उसके पिता का एक्सीडेन्ट हो गया है । उसने मैने मौके पर आकर देखा तो पता चला कि उसके पिता की हत्या कर दी गई है । पुलिस ने डेरी संचालक राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।पुलिस टीम ने घटना स्थल दूध की डेरी का बारीकी से निरीक्षण किया।
मृतक जिस बैड पर लेटा था उसके सिरहाने एक खून लगी दरी तथा बैड के पीछे से शराब की एक खाली व आधी भरी बोतल मिली। इसके अलावा खून से सना एक कम्बल व खून लगा प्लास्टिक का कट्टा बरामद हुआ। टॉयलेट की दीवार पर भी खून लगा मिला। डेरी के मालिक राशिद ने बताया कि सुरेश व अफजाल दोनो डेरी मे काम करते थे। दोनो शराब पीकर आपस मे झगड़ते रहते थे। आज सुबह सुरेश ने आकर बताया कि अफजाल उठ नही रहा। उसने अफजाल को लगातार फोन किए लेकिन उसने उठाया नहीं। जिसके बाद वह डेरी मे गया तो अफजाल बेड पर लेटा हुआ था।
उसका मूँह पूरी तरह टूटा हुआ था। सुरेश और अफजाल साथ ही रहते थे। जिसके बाद पुलिस ने सुरेश कुमार निवासी ग्राम नन्हेडा थाना गागलहेडी सहारनपुर उत्तर प्रदेश से सख्ती से पूछताछ की। सुरेश ने बताया कि वह करीब तीन महीने से डेरी पर काम कर रहा है। अफजाल पहले से ही काम करता था। वह अफजाल को पिछले 20-25 साल से जानता है। दोनो रोज शराब पीते थे और अफजल शराब पीकर उसके साथ गाली गलौच व भला बुरा कहता था। वह उससे परेशान हो गया था। अफजल के बेटे ने करीब एक साल पहले उसे बहुत मारा था ।
बीती रात वह आईएसबीटी से शराब पीकर आया। अफजाल उसे देखते ही गाली गलौच करने लगा। उसके मना करने पर मारपीट करने लगा। जिस पर उसने वहीं पर पड़े लकड़ी के फट्टे से उस पर वार कर दिया । जब वह बेहोश हो गया तो उसने उसे बिस्तर पर लिटा कर उसके चेहरे पर कम्बल डाल दिया ताकि ऐसा लगे कि एक्सीडेन्ट हुआ है ।
वह अफजाल से परेशान हो गया था इसलिए उसे मार दिया। सुरेश से घटना मे इस्तेमाल लकडी के फट्टे के बारे मे पूछा तो उसने वही पर पडे चोकर के भरे कट्टो के बीच से खून लगा लकडी का फट्टा बरामद कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मौके से हत्या करने मे इस्तेमाल खून लगा लकड़ी का फट्टा, खून लगा कम्बल, खून लगी दरी, खून लगा कट्टा व शराब की खाली व आधी भरी बोतल बरामद हुई। आरोपित को सोमवार को कोर्ट मे पेश किया जाएगा।