G-KBRGW2NTQN प्रदेश में मिले कोरोना के 139 नए मामले – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में मिले कोरोना के 139 नए मामले

देहरादून में सबसे अधिक 69 लोग मिले कोरोना संक्रमित
देहरादून। कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 69 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा नैनीताल में 28, टिहरी व उत्तरकाशी में नौ-नौ, हरिद्वार में छह, अल्मोड़ा में पांच, बागेर व पिथौरागढ़ में चार-चार और चंपावत में तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 88 पुराने मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। इस साल राज्य में अभी तक कोरोना के 1409 मामले मिले चुके हैं। हालांकि अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में यहां पर कोरोना के 350 एक्टिव केस हैं। नौ लोगों की मौत भी अब तक कोरोना से हो चुकी है।

कुल मिलाकर दिल्ली व अन्य राज्य की तरह प्रदेश में भी कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। अगले चार दिन बाद चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। स्वाभाविक है कि देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आएंगे। ऐसे में कोरोना का प्रसार और बढ़ सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि कोरोना के मामले बढ़ने का क्रम जारी रहा तो चारधाम यात्रा के लिए आने वाले लोगों के लिए अलग एसओपी जारी की जाएगी। कहा कि लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अपेक्षित सावधानी बरतनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *