देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्र के होटल में युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने जहर और नशीली गोलियां पानी में मिलाकर पिया जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थानेदार पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान कासिम पुत्र शहीद अहमद निवासी ब्रrापुरी के रूप में हुई है। कासिम ने रविवार को होटल क्राउन रॉयल में कमरा लिया था।
बुधवार को होटल क्रॉउन रॉयल नियर शब्जी मंडी पटेल नगर जनपद देहरादून के पुलिस सूचना दी कि एक व्यक्ति कासिम अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी 722 ब्रrापुरी निरंजनपुर थाना पटेल नगर जनपद देहरादून उम्र 37 वर्ष जो कि मंगलवार शाम को लगभग 2.30 बजे होटल में कमरा लेकर रह रहा था। बुद्धवार 12.00 बजे के लगभग उसे होटल के कमरे से चेक आउट होना था। जब उक्त व्यक्ति के रूम नंबर में जाकर कुंडी खटखटाई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला तथा कोई आवाज नहीं आई तथा फोन नंबर भी बंद मिला।
इस पर पुलिस सूचना पाकर मौके पर जाकर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करते हुए होटल का दरवाजे का लॉक तोड़ा गया तथा अंदर उक्त व्यक्ति को बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला तथा पास में जहरीले पदार्थ की बोतल एवं कुछ नशीली गोलियां तथा एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल व शराब की बोतल भी मिली। पुलिस अनुसार उक्त व्यक्ति का पत्नी के साथ झगड़ा होने के कारण गृह क्लेश हो रहा था जिसकी वजह से वह परेशान था।