युवक ने फांसी लगाकर जान दी
देहरादून। क्लेमेन्टाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड पर रहने वाले एक युवक ने आज फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है । पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज कंट्रोल रूम से सूचना मिली की टर्नर रोड पर किसी ने अपने घर में फांसी लगा ली है ।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि कुनाल (22) पुत्र सरजीत निवासी टर्नर रोड ओगल भट्टा ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है । परिजनों ने तुरंत उसे पंखे से उतार कर वेलमेट हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कुणाल को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया गया कि कुनाल काफी समय से तनाव में था। मौत के संबंध में कोई शक जाहिर नहीं किया। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है ।