रमोली मध्य दिन गांव में मूसा सिंह कैंतूरा पुत्र श्री धाम सिंह कैंतूरा की दो दर्जन बकरियों को बनाया बाघ ने निवाला
सत्य प्रकाश डौंडियाल
नई टिहरी। प्रताप नगर विधानसभा क्षेत्र की पट्टी कुप्ली रमोली मध्य दिन गांव में मूसा सिंह कैंतूरा पुत्र श्री धाम सिंह कैंतूरा की दो दर्जन बकरियों को बनाया बाघ ने निवाला बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन गांव निवासी मौसा सिंह रोज की भांति दिनांक 24 मई 2023 को गांव के नजदीक जंगलों में बकरी चराने गया था तेज बारिश होने के कारण कुछ बकरियां झुंड से अलग हो गई और आंधी तूफान आने की वजह से बकरियां दो भागों में हो गई जिस कारण वहां नजदीकी बाघ घात लगाए बैठे थे बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण मूसा सिंह कुछ बकरियों को लेकर घर आ गए थे पता चला दो दर्जन से बकरियां लापता है अगले दिन जंगल में जाने पर खोज बीन करने पर पता चला की बकरियां सारी बाघ ने खत्म कर दी है ।
जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने उप जिलाधिकारी और वन विभाग को को भेजे पत्र में उचित मुआवजा देने की मांग की हैं।