बोलेरो व ट्रक की भिडंत में दो की मौत,चार घायल
टिहरी। ऋषिकेश – बदरीनाथ राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर तीन धारा के पास एनटीपीसी मोड़ पर एक बोलेरो गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बोलोरो और ट्रक की टक्कर में करीब चार लोग घायल हुए थे। इन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। देवप्रयाग अस्पताल में इलाज के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रमेश के रूप में हुई है।
रमेश की उम्र 40 साल है। हादसे में घायल सोहन सिंह की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सोहन की उम्र 28 साल है। दोनों के शव को बेस अस्पताल श्रीनगर पी एम हेतु भिजवाया गया है।
बताया जा रहा हे कि बोलेरो गाड़ी में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के लोग थे। ये सभी श्रीनगर में काम करने जा रहे थे। इसी बीच उत्तराखंड में उनकी गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई। इस टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार देवप्रयाग बागी अस्पताल में चल रहा है ।