G-KBRGW2NTQN पर्यावरण की सुरक्षा हर मानव का कर्तव्य और जिम्मेदारी है : डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल – Devbhoomi Samvad

पर्यावरण की सुरक्षा हर मानव का कर्तव्य और जिम्मेदारी है : डॉक्टर नरेंद्र डंगवाल

सत्य प्रकाश डौंडियाल

घनसाली। विश्व पर्यावरण दिवस पर घनसाली बाजार धार से सटे घुमेतीधार क्षेत्र में टिहरी वन प्रभाग नई टिहरी की भिलंगना राज्य के अंतर्गत घनसाली बीट के गोरिया काoसo 13 में विश्व पर्यावरण दिवस एवं लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम व संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

वन उपज निकासी चौकी घूमेटीधार के निकटवर्ती आरक्षित वन क्षेत्र में गोरिया में उप जिलाधिकारी टिहरी घनसाली विकास खंड अधिकारी घनसाली खंड शिक्षा अधिकारी घनसाली थाना ,अध्यक्ष घनसाली व्यापार मंडल घनसाली क्षेत्र अधिकारी भिलंगना आशीष नौटियाल ,दरोगा शूरवीर सिंह रविंद्र प्रसाद नैथानी विजयपाल सिंह राणा वसुदेव उनियाल शिव प्रसाद सिंह व अन्य वन कर्मियों तथा ग्रामीण जनों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया जिसके अंतर्गत 150 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया एवं लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा ली गई इस अवसर पर उप जिला अधिकारी श्री गोस्वामी के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए हुए उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण के द्वारा वन्यजीव एवं मानव के विकास के साथ स्वच्छ वातावरण एवं सुंदर प्रकृति के द्वारा ही स्वच्छ पर्यावरण परवेश उपलब्ध हो सकेगा सभी जनमानस से पर्यावरण संरक्षण की अपील की है।
वन विभाग एवं ब्लॉक मुख्यालय के समस्त विभागों के विभाग अध्यक्षों के द्वारा मिलकर वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

इस दौरान डॉक्टर नरेंद्र डगवाल अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल घनसाली टिहरी गढ़वाल आशीष नौटियाल रेंजर वन विभाग घनसाली , कृष्णा गोस्वामी, उपजिला अधिकारी, सुमेर सिंह कैंतूरा खण्ड शिक्षा अधिकारी, सतीश बडोनी खण्ड विकास अधिकारी भिलंगना ने और ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की बहन के द्वारा वन विभाग के सहयोग से वृक्ष रोपण कर उपस्थित जनसमूह को वन संरक्षण एवं पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई है

धरती की सुरक्षा और मानव की सुरक्षा के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सब मानवों के लिए आवश्यक है इस दौरान डॉ डंगवाल ने उपस्थित समूह को अपने वक्तव्य में कहा की पर्यावरण की सुरक्षा हर एक व्यक्ति का धर्म और कर्तव्य है इस दौरान वन अधिकारी भिलंगना आशीष नौटियाल के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए विभाग के उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपस्थित समूह के समक्ष विभाग के द्वारा किए गए वन एवं पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि जंगल सुरक्षित रहें और संतुलित पर्यावरण के द्वारा ग्रामीण वासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यशाला और गोष्ठियों में जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा ग्रामीणों को प्रोत्साहित किए जाने का भी विभाग निरंतर प्रयास कर रहा है फायर सीजन में सुरक्षा के इंतजाम आपके लिए भी पूर्व तैयारी की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *