पुरानी पेंशन रथ यात्रा के लिए कार्मिकों में उत्साह : पैन्यूली
देहरादून। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन उत्तराखंड में 11 और 12 जून को उत्तराखंड पहुंचने वाली पेंशन रथ यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। आंदोलन की ओर से रथ यात्रा को उत्तराखंड में सफल बनाने के लिए तैयारी चल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने बताया के उत्तराखंड के विभिन्न कर्मचारी संगठनों का लगातार लिखित रूप से समर्थन प्राप्त हो रहा है।
राजकीय शिक्षक संघ के सभी जनपदों की जनपद कार्यकारिणी,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त जनपदों की जनपद कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी एवं प्रांतीय कार्यकारिणी एवम उत्तराखंड राज्य पशु चिकित्सा सेवा संघ, भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, उत्तराखंड डिप्लोमा फाम्रेसी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, वाहन चालक कर्मचारी महासंघ, मिनिस्ट्रियल फेडरेशन आदि अन्य कई संगठनों द्वारा लगातार समर्थन दिया जा रहा है। सचिवालय के 6 से अधिक घटक संगठनों द्वारा आव्हान किया गया है कि सभी सदस्य पेंशन रथ यात्रा में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें। प्रांतीय कार्यकारिणी 10 जून दोपहर 3 बजे लक्सर रुड़की हरिद्वार में बिजनौर से आने वाली पेंशन रथ यात्रा का स्वागत करेगी।
पैन्यूली ने बताया है कि हरिद्वार जनपद की एनएमओपीएस की जनपद कार्यकारिणी और मंडल कार्यकारिणी के रोहित शर्मा, विकास शर्मा, क्रांति कौर, सुखदेव सैनी, सदाशिव भास्कर, प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा, महामंत्री श्री मुकेश रतूड़ी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत, प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, पुष्कर राज , अमित शेखर आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस पेंशन रथयात्रा में विभिन्न संवगोर्ं के हजारों अधिकारी कर्मचारी शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।