G-KBRGW2NTQN हल्द्वानी आर्मी कैंट में योग शिविर का आयोजन – Devbhoomi Samvad

हल्द्वानी आर्मी कैंट में योग शिविर का आयोजन

हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू योगा प्रभारी धर्मा कुमारी के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर हल्द्वानी आर्मी कैंट में योग शिविर का आयोजन किया गया

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगन्द्र कुमार साहू योगा प्रभारी धर्मा कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए हमें योग को अपनाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि योग वह क्रिया है जो शरीर के सभी अंगों की गतिविधियों और सांसों को नियंत्रित कर शरीर के साथ मन मस्तिक को प्रकृति से जोड़कर आन्तरिक और बाहरी ताकत को बढ़ावा देने का कार्य करता है और नियमित रूप से योग करने वाले व्यक्तियों के लिए योग एक बहुत ही अच्छा अभ्यास है जो सभी प्रकार की बीमारियों से मुक्ति दिलाकर स्वस्थ जीवन शैली के साथ बेहतर जीवन जीने में हमारी सहायता कर हमें योग एकाग्रता सहनशीलता अध्यात्मिकता सामाजिकता से परिपूर्ण कर समाजहित एवं भारतहित में कार्य करने के लिए हमेशा प्रेरित करता है इसलिए योग प्राचीन समय से मनुष्य को प्रकृति द्वारा दिया गया बहुत ही महत्वपूर्ण और अनमोल उपहार है जो जीवन भर मनुष्य को दृढ़ संकल्पित कर प्रकृति के साथ हमेशा जोड़कर रखता है इसीलिए तो योग व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण का कार्य स्थापित करता है

इस दौरान योगा करने में कर्नल अमित मोहन लेफ्टिनेंट कर्नल कैलाश बिष्ट लेफ्टिनेंट कर्नल सुमित रस्तोगी मेजर केशव प्रसाद सूबेदार मेजर महावीर सिंह सहित अधिकारीगण सैकड़ों जवान उपस्थित रहे।

इस दौरान इस दौरान योगा कराने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू योगा प्रभारी धर्मा कुमारी जया जोशी विजय श्रीवास्तव संरक्षक रुपेन्द्र नागर मार्गदर्शक खेमराज साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार हेमन्त कुमार साहू बरखा शर्मा रितिक साहू मनीष साहू अंशिका कुमारी कमलेश आर्या विनोद आर्या सुशील राय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *