वाहन पर पत्थर गिरने से शिक्षिका घायल
गोपेश्वर। बद्रीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजपुर के पास एक वाहन में चट्टान से पत्थर गिर गया। वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गया, जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
थानाध्यक्ष चमोली कुलदीप रावत के अनुसार बाजपुर के पास लगातार हो रही बारिश से चट्टान से पत्थर छिटक रहे हैं। सुबह शिक्षकों की कार नन्दप्रयाग की ओर जा रही थी इस दौरान यह हादसा हुआ। इधर बागेश्वर जिले में रात से मूसलधार वर्षा हो रही है। तीन मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए हैं। बिजली, पानी और संचार सेवा भी पटरी से उतरने लगी है। बंद सड़कों को खोलने में बरसात खलल बनी हुई है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीते बुधवार की रात से गरुड़, कपकोट, कांडा तहसील समेत जिला मुख्यालय पर वर्षा का दौर जारी है। जिससे हरसिला-सीमा मोटर मार्ग बोल्डर गिरने से बंद हो गया है। इसके अलावा काफली कमेड़ा, सूपी,झुनी आदि सड़कों पर भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है।