एलटी शिक्षकों की वरिष्ठता खतरे में
चमोली। एलटी ग्रेड में जूनियर व बेसिक से समायोजित/पदोन्नत शिक्षकों को वर्ष 1996 से एलटी ग्रेड की वरिष्ठता मामले पर शिक्षक भड़क गए हैं।
राजकीय एलटी ग्रेड (सीधी भर्ती) संघर्ष समिति के संयोजक मंडल के सदस्य नरेंद्र सिंह रावत, जयदीप सिंह रावत व धर्म सिंह चौहान ने कहा कि सरकार के इस फैसले से एलटी ग्रेड में कार्यरत 18 हजार शिक्षक शिक्षिकाओं की वरिष्ठता खतरे में पड़ने जा रही है।
उन्होने कहा कि विभागीय भर्ती से चयनित एलटी ग्रेड के शिक्षक इस निर्णय का विरोध करेंगे। उन्होने कहा कि विभाग द्वारा जूनियर व बेसिक से समायोजित शिक्षकों को दिए गए चयन व प्रोन्नत वेतनमान का भी विरोध किया जाएगा।
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस आदेश पर रोक नहीं लगाई तो एलटी संघर्ष समिति कोर्ट की शरण में जाएगी। बताया कि जल्द ही शिक्षक शिक्षिकाओं की संघर्ष समिति की राज्य स्तरीय बैठक बरिष्ठता बचाने को आयोजित की जाएगी। इसमें भावी रणनीति तैयार की जाएगी।