युवक गंगा में डूबकर युवक लापता,तलाश जारी
ऋषिकेश। हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया एक युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गया, जिसका कहीं पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्चिंग कर रही है।
शनिवार को हरियाणा से आए पांच दोस्त नाव घाट रामझूला के समीप गंगा में नहा रहे थे। इस बीच 32 वर्षीय अरविंद शर्मा पुत्र सुरेश कुमार, निवासी ग्राम रोलियावास, थाना रामपुर, जिला रेवाड़ी, हरियाणा नदी के तेज बहाव में डूब गया। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। निरीक्षक एसडीआरएफ कविंद्र सजवाण ने बताया कि घटनास्थल से लेकर बैराज तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।