रुद्रप्रयाग : दिन-दहाड़े गुलदार ने किया महिला पर जानलेवा हमला
बसुकेदार तहसील क्षेत्र में बना है गुलदार का आंतक
अगस्त्यमुनि। बसुकेदार तहसील के डांगी सिनघाटा गांव में वृक्षारोपण करने गए महिला समूह पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में 40 वर्षीय सम्पदा देवी बुरी तरह से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह नौ बजे सम्पदा देवी अपनी महिला समूह के साथ प्राथमिक विद्यालय डांगी के नजदीक खेतों में लीची के पेड़ लगाने गई थी, तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। पास के खेतों में पेड़ लगा रही महिलाओं ने जब उनके चीखने की आवाज सुनी तो वो सभी आवाज की तरफ दौड़ी और हथियार और पत्थर फेंककर गुलदार को भगा दिया।
गुलदार के हमले से बुरी तरह लहूलुहान सम्पदा देवी को भाजपा अगस्त्यमुनि नगर मण्डल अध्यक्ष बीना राणा और अन्य साथी महिलाऐं तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाए, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचकर घायल महिला का हालचाल पूछा और उचित मुआवज देने की बात कही। वहीं ग्राम प्रधान सत्येन्द्र राणा ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है। उनका कहना है यह हमला प्राथमिक विद्यालय डांगी के समीप हुआ है, जहां रोजान छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं। ऐसे में जानमाल की सुरक्षा के लिए तुरंत कार्यवाही की जाए।