अमर लाल बेसरियाल कार्यालय प्रचारक के पद से हुए सेवानिवृत
सत्य प्रकाश ढौंडियाल
घनसाली। राजकीय इंटर किरेथ केमर में कार्यालय परिचारक अमरलाल वेसरियाल अधिवृषता पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत हुए हैं इस दौरान विद्यालय परिवार तथा अभिभावक संघ के कई कॉलेजओ शिक्षक कर्मचारी तथा अभिभावको के साथ सैकड़ो लोगों ने अमरलाल बे सिरीयाल को प्रशस्ति पत्र व पुष्प कुछ तथा अंग वस्त्र भेंट कर विदाई भव्य समारोह श्री बेसरियाल के सम्मान में आयोजित हुआ है ।
उपस्थित जन समूह ने इनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री बेश्रियाल कुशलक्षेम ब्यवहार के घनी व्यक्ति रहे है तथा बच्चों व विद्यालय के हित में निरंतर कार्य करने वाले तथा विद्यालय में हर समय उपस्थित रहने व अपना जीवन समर्पित किया हुआ था उनके द्वारा अपने सेवा काल में सभी के साथ आदर्श व्यापार हुआ प्रेरणादायक प्रसंग के साथ बच्चों से अनुभव को तथा शिक्षकों के साथ कुशलता से कार्य किया है।
आज श्री अमर लाल बेश्रियाल के विदाई समारोह में क्षेत्र के कई लोग गदगद हो गए तथा विद्यालय परिवार के शिक्षकों ने इनके विषय में अपने विचार रखते हुए इनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर कविता पाठ किया है ।
इस कविता पाठ के दौरान श्री सीरियल गमगीन हो गए अपने जीवन के कई हसीन पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य विद्यालय और बच्चों के विकाश में कार्य के साथ बच्चों के विकास तथा अभिभावकों की मदद के लिए निरंतर सहयोग करता रहा हूं।
आज राजकीय इंटर कॉलेज किरेथ केमर में कई सैकडो ग्रामीण लोगों ने शिरकत की और इन्हे सम्मान के साथ ढोल बाजे के साथ इनके गांव भनैल्डी तक आदर सम्मान के साथ विदा किया गया।
इस दौरान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार वर्मा, सचिन शाह प्रवक्ता भूगोल, सुदर्शन जोशी, प्रवीण चौधरी ,व्यायाम टीचर ,कुलदेव सिंह सैनी, हिंदी, दीपक रावत, राजेंद्र शाह ,कुशाल सिंह प्रवक्ता , दीपक शर्मा अखिलेश भूषण कनिष्ठ सहायक , भगवानी कोहली कुन्नता भंडारी, परिचारक दीवान सिंह, उमा लाल परिचारक ,विजयपाल बिष्ट परिचारक ,श्रीमती गोविंदी देवी रतूड़ी भोजन माता ,श्रीमती अयोध्या देवी सहायक भोजन माता उदय राज प्रवक्ता ,उर्वशी पवार प्रवक्ता के अलावा मोहनलाल आर्य,प्रबंधक जिला सहकारी बैंक चमियाला , बिहारीलाल ढौंडियाल,प्रवक्ता अर्थशास्त्र जीआईसी कॉलेज भटगांव, श्रीमती बिमला देवी , देवी खुशी लाल वन पंचायत सरपंच किरेथ,गंगा प्रसाद सकलानी प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर नागेश्वर सुंदरलाल ढौढ़ियाल ,सहायक अध्यापक के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश लाल, विक्रम बेश्रियाल ,ब्लॉक सचिव कांग्रेस पार्टी भिलंगना, अजीत बेदवाल, प्रबंधक ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल बुढाकेदार नाथ थाती,पंकज प्रभाकर ,सहायक अध्यापक , आनंद प्रकाश कार्यालय नगर पंचायत चमियाला, राजीव मोनियल वरिष्ठ होमगार्ड, लता श्रीमती शकुंतला देवी एनम एएचडी बुढ़ाकेदार नाथ, प्रदीप चन्द्र बेश्रियाल, शिवम चौधरी बुलंदशहर एवं श्रीमती रुचि ,किशोरी मोनियल एवं योग्यता देवी, बच्चन दास दिनेश ढोढ़ियाल ,ममता आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सोहनलाल मोटर मालिक , कई गणमान्य लोग इस दौरान मौजूद रहे साथ ही परिवार के कई सदस्य उपस्थित रहे इसी के साथ सभी लोगों ने आज श्री अमरदास की विदाई पर उनके जीवन काल में उनके कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सेवानिवृत्ति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की हैं।