इंजीनियरिंग के छात्र ने गटका जहर, हालत नाजुक
रुड़की। इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहे पटना के एक छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सहपाठियों ने नाजुक हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
पटना निवासी अभिषेक कुमार शहर से सटे एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र है। वह आदर्श नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। बताया गया है सोमवार की सुबह अभिषेक ने किसी बात पर उपजे तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर छात्र ने खुद ही मोबाइल फोन से अपने दोस्तों को व्हाट्सएप मैसेज भेज कर जहर खा लेने की सूचना दी। इसके बाद कई दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसने शहर किस वजह से खाया, इस बारे में दोस्तों को कोई जानकारी नहीं है। पीड़ित के परिजनों को दोस्तों ने सूचना दे दी है। सिविल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।