G-KBRGW2NTQN रतूड़ा-धारकोट पुल का विधायक ने किया लोकापर्ण – Devbhoomi Samvad

रतूड़ा-धारकोट पुल का विधायक ने किया लोकापर्ण

रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक के तल्लानागपुर, रानीगढ़ और धनपुर पट्टी के लोगों को रविवार को बड़ी राहत मिली। दरअसल अलकनंदा नदी पर 80 मीटर स्पान के रतूड़ा-धारकोट पैदल झूला पुल के बनने से यह क्षेत्र आपस में जुड़ गए हैं। अब क्षेत्र के ग्रामीणों को नगरासू से जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग पहुंचने के लिए मीलों अतिरिक्त सफर नहीं करना पड़ेगा। रविवार को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने उत्तराखंड आपदा न्यूनीकरण परियोजना के तहत 80 मीटर स्पान लंबे पुल का विधायक भरत सिंह चैधरी ने लोकार्पण किया। कहा कि रतूड़ा-धारकोट पुल के बनने से तीनों पट्टी के ग्रामीणों को आवाजाही में आसानी होगी। कहा की अलकनंदा नदी पर जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से नगरासू के बीच तल्लानागपुर, धनपुर और रानीगढ़ पट्टी को जोडने के लिए सात पुल प्रस्तावित हैं, जिसमें एक पुल बनकर तैयार हो चुका है। जबकि शेष पुल का कार्य प्रगति पर है। कोठगी-घोलतीर के बीच मोटर पुल भी प्रस्तावित है, जिसका जल्द निर्माण किया जाएगा। बताते चले कि 16 और 17 जून 2013 की आपदा में रतूड़ा-धारकोट झूला पुल बह गया था। जिस कारण क्षेत्रीय जनता बीते सात वर्षों से ट्राली के सहारे नदी को पार कर रही थी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, महामंत्री विक्रम कंडारी, उपाध्यक्ष भूपेंद्र भंडारी, मंडल अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, सुरेंद्र जोशी, ओपी बहुगुणा, भूपेंद्र बिष्ट, एसएस बिष्ट, एसएस भंडारी, धर्मवीर रावत, विजय कप्रवान, अजय सेमवाल, समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *