दुकानदारों और भवन मालिकों को जल्द मिलेगा मुआवजा
रुद्रप्रयाग। चारधाम परियोजना से प्रभावित होने वाले व्यापारी एवं भवन स्वामियों को राहत देने वाली खबर है। प्रशासन अब सरकारी भूमि पर बनाए गए दुकान व भवन का मुआवजा देने की तैयारी में है। इसके लिए अपर जिलाधिकारी स्तर से इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पत्रावलियों का गहन अध्ययन किया जा रहा है। ऑलवेदर रोड परियोजना के चलते नगर में बीते लम्बे समय से व्यापारी और भवन स्वामी मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं। हालांकि नाप भूमि पर बने भवन और दुकान की कटिंग और टूट फूट के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में मुआवजा वितरित कर दिया गया है किंतु सरकारी भूमि पर बने दुकान और भवन के मुआवजे को लेकर प्रशासन अंसमजस में था। पूर्व में यह भी कहा जा रहा था कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर भवन व दुकान का कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा किंतु शासन से संसोशित नियम के अनुसार अब इस परिधि में आने वालों को भी मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है। अपर जिलाधिकारी श्रीराम शरण शर्मा ने बताया कि पूर्व में यह कहा जा रहा था कि सरकारी भूमि पर बनी दुकान और भवन का मुआवजा नहीं मिलेगा किंतु अब मामला सार्ट आउट कर दिया गया है। अब सरकारी जमीन पर बनी दुकान और भवन का शासन से तय दर के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित फाइल का अध्ययन किया जा रहा है। शीघ्र ही मुआवजा वितरित कर दिया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में इस तरह के करीब 160 दुकान व भवनों की सूची तैयार की गई है जिनका संबंधितों को मुआवजा दिया जाएगा।