G-KBRGW2NTQN प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2823 पहुंची   – Devbhoomi Samvad

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2823 पहुंची  

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 2823 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, नैनीताल में 14, चमोली में दो, चंपावत में एक, देहरादून में 10 (एक प्राईवेट लैब का सैंपल शामिल), रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में चार केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब मरीजों की संख्या 2823 हो गई है। अब तक प्रदेश में 2018 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 749 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 38 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पाबंद किए देहरादून जिले के पांच और इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए। एक जून को ब्रह्मपुरी वार्ड पटेल नगर में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया था। इसके बाद वहां के आसपास के मकानों को पाबंद कर दिया गया था। इसी तरह सर्कुलर रोड डालनवाला, कलिंगा कॉलोनी आराघर, प्रगतिपुरम बालावाला तथा ओम सार्थक अपार्टमेंट, सेवलाकलां में भी एक जून को ही कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इसके बाद संक्रमित पाए गए लोगों के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। 28 दिन तक रोजाना यहां के लोगों का सामुदायिक निरीक्षण किया गया। कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *