प्रदेश में कोेरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंची
देहरादून। राज्य में बुधवार को कोरोना के 66 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2947 हो गई है। 86 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2317 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को नैनीताल में 22, देहरादून में 20, अल्मोड़ा में पांच, हरिद्वार में दो, चम्पावत में दो, टिहरी में चार, यूएस नगर में दो, उत्तरकाशी जिले के नौ मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य से अभी तक कुल 70032 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 59350 सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 2947 मरीजों में कोरोना वायरस मिला है।
जबकि 5163 मरीजों के सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बुधवार को यूएस नगर से 238, पौड़ी से 720, देहरादून से 301, चम्पावत से 123 जबकि हरिद्वार से 143 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 22 दिन चल रहा है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 78 प्रतिशत पहुंच गई है। संक्रमण दर भी 4.71 प्रतिशत हो गई है। बुधवार को राज्य के अस्पतालों में भर्ती कुल 86 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2317 हो गई है। राज्य के अस्पतालों में अभी 562 मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 41 कोरोना संक्रमित मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। राज्य में कुल 93 कंटेनमेट जोन बनाए गए हैं और इनकी संख्या में लगातार कमी आ रही है। सबसे अधिक 68 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में हैं।