हत्या कर बाप की मदद से मैदान में फेंकी लाश
हरिद्वार। दो दिन पहले भेल टाउनशिप में बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूघरल के पीछे हाथ-पांव बंधी लाश मिलने का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर दिया। चालीस हजार रुपए की रकम न देने पर दोस्त ने ही तार से गले को दबाकर हत्या कर दी थी। घर में हत्या करने के बाद बाप की मदद से लाश को स्कूल के पास फेंका था। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीमों ने जांच करने के बाद घटना से संबंधित कड़ियां जोड़ते हुए हत्या करने वाले दोस्त व उसके बाप को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बैटरी चोरी में दोनों दोस्त कुछ समय पहले जेल गए थे।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 31 अक्टूबर को बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पीछे युवक की लाश का बारीकी से जांच करने के बाद उसके हत्यारे दोस्त व उसके बाप को गिरफ्तार कर लिया। शव की शिनाख्त अनिकेत साहू उर्फ चीकू पुत्र राजेन्द्र निवासी शरीफनगर मौहल्ला तेलियान ज्वालापुर के रूप में हुई। गंभीर अपराध होने टीम ने तत्काल अपनी जांच शुरु करते हुए शक के आधार पर मृतक के दोस्त शुभम से पूछताछ करने के साथ ही घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी शुभम को उसके पिता ने पिछले वर्ष बैंक में जमा करने के लिए चालीस हजार रुपए दिए गए थे। रकम को जमा न कर खर्च कर लिया। चोरी पकड़े जाने पर चीकू ने माफी मांगते हुए रकम लौटाने की बात कही थी। एक साल पूरा होने के बाद भी रुपये न लौटाने पर दोनों दोस्तों के बीच लगातार तनातनी व विवाद चल रहा था।
शुभम ने बात करने के बहाने घर बुलाकर अनिकेत की तार से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शुभम ने अपने पिता राम अवतार की मदद से रात के अंधेरे में स्कूटी के जरिए शव को ग्राउंड में फेंक दिया। विभिन्न साइंटिफिक व फिजिकल इनपुट के आधार पर टीम ने मृतक के दोस्त शुभम एवं उसके पिता राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तार व चाकू बरामद किया। अनिकेत साहू व शुभम बैटरी चोरी के मामले जेल गए थे।