भ्रष्टाचार में पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गिरफ्तार
देहरादून। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में पुलिस ने पौड़ी के पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी को देहरादून से गिरफ्तार किया है। मामले में एक अन्य आरोपित को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मामले में सात दिसम्बर 2022 को आशुतोष नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली पौड़ी पर मदन सिंह रावत आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पौड़ी पुलिस ने 15 अक्टूबर 2023 को मामले में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ेता चौबे द्वारा मामले को गम्भीरता एवं संवेदनशीलता से लेते हुए मुकदमे में नामजद वांछित आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी करने को निर्देशित किया गया। गोविन्द कुमार प्रभारी निरीक्षक पौड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले में वांछित आरोपित मदन सिंह रावत निवासी खेल इन्क्लेव बालावाला रायपुर को बिन्दाल पुल देहरादून के पास से गिरफ्तार किया।